हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गरुड़ चट्टी के पास केदारनाथ मंदिर से टेकऑफ के ठीक बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट सहित सभी सातों लोग मारे गए।
इस बीच कई कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस दिल दहला देने वाली घटना पर ट्वीट कर मृतकों और उनके परिवारों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही एक हेलीकॉप्टर की तस्वीर पोस्ट कर दावा किया कि यह केदारनाथ हादसे के हेलीकॉप्टर की है।
तस्वीर को यहाँ, यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ पर देखा जा सकता हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान Getty images पर हमें हेलीकॉप्टर की असल तस्वीर मिली, जिसके कैप्शन में लिखा था, “ग्राउंड व्यू मिडएयर स्टॉक फोटो में विस्फोट करने वाले हेलीकॉप्टर को देख रहा है।” साथ ही, जिस साल तस्वीर अपलोड की गई थी, वह साल 2015 की है।
निष्कर्ष:
बीजेपी और कांग्रेस नेताओं द्वारा शेयर की गई तस्वीर असल में साल 2015 की है और इसे भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है।