सोशल मीडिया पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे वह एक सब्जी की दुकान से प्याज खरीदते हुए देखी जा सकती है। इस तस्वीर के जरिये दावा किया गया कि निर्मला सीतारमण प्याज नहीं खाती लेकिन प्याज खरीद रही है।
कांग्रेस सेवादल के वेरिफाइड अकाउंट से इस तस्वीर को ट्वीट कर कहा गया, संसद में सुना था कि @nsitharaman प्याज खाती ही नही है।
इसके अलावा एक अन्य यूजर ने भी ट्वीट कर कहा, जब संसद में पुछा गया की प्याज इतना मंहगा क्यो हुआ तो यही निर्मला बोली थी मैं प्याज नही खाती हु जो खाता है उसको पता होगा आज देखो क्या खरीद रही है पुरा बीजेपी ही झूठा पार्टी है इसको जनता से कोई लेना देना नही है अपना घर भरने से मतलब है
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ANI के द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो मिला। जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि निर्मला सीतारमण प्याज नहीं बल्कि अन्य सब्जियां खरीद रही है।
ANI के ट्वीट में कहा गया – तमिलनाडु | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई के मायलापुर बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की और सब्जियां भी खरीदीं।
इसके अलावा हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की भी एक रिपोर्ट मिली। जिसमे उनके प्याज नहीं खाने की पुष्टि होती है। जिसे यहां पर पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि इसे एडिटेड किया गया है।
दावा समीक्षा: निर्मला सीतारमण प्याज नहीं खाती लेकिन प्याज खरीद रही
दावाकर्ता: कांग्रेस सेवा दल और अन्य सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेक: फेक