सोशल मीडिया पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो तस्वीरों का एक कोलाज जमकर शेयर किया जा रहा है। इस कोलाज को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव बिहार में व्हीलचेयर पर चलते हैं और जब सिंगापुर पहुंचते हैं, तो बीच पर टहलने निकल जाते हैं।
इस कोलाज को शेयर करते हुए अजय सेहरावत नामक यूजर ने लिखा- “गोलमाल हैं सब गोलमाल हैं।” अजय सेहरावत के बायो के मुताबिक वह बीजेपी के दिल्ली राज्य यूनिट के प्रवक्ता हैं और बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे कोलाज का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले दोनों तस्वीरों को अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। हमारी जांच में सामने आया कि लालू प्रसाद यादव की व्हीलचेयर वाली तस्वीर 2018 की है। इस तस्वीर को TimesOfIndia की वेबसाइट पर 10 मई 2018 को प्रकाशित किया गया है।
वहीं लालू प्रसाद यादव की दूसरी तस्वीर हमें एबीपी न्यूज पर मिली। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लालू प्रसाद यादव सिंगापुर इलाज के लिए गए हैं। उन्हें किडनी की समस्या हैं। लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने उनके बेटी रोहिणी आचार्य पहुंची थीं। लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर हैं। इस दौरान वह परिवार के साथ बीच पर गए थे।
वहीं “आज तक” की रिपोर्ट के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है। इस रिपोर्ट में लालू के अस्पताल में चेक-अप और जांच के दौरान की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि व्हील चेयर पर बैठे लालू प्रसाद यादव की तस्वीर 4 साल पुरानी यानी 2018 की है। वहीं दूसरी तस्वीर सिंगापुर की है, जहां वो इलाज के लिए गए हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- बिहार में व्हील चेयर पर चलने वाले लालू प्रसाद यादव, सिंगापुर में बीच पर घूम रहे
दावाकर्ता- अजय सेहरावत
फैक्ट चेक- भ्रामक