सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस 45 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पटेल से लोग नाराज हैं और उनके सामने अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पटेल के बीजेपी में शामिल होने पर गुजरात के लोग गुस्से में हैं। इसीलिए हार्दिक पटेल को बीजेपी का प्रचार करने पर लोग भगा रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “भाजपा नेता हार्दिक पटेल को जनता ने भगाया…गुजरात के लोग बहुत नाराज़ हैं भाजपा से”
एक अन्य यूजर ने लिखा- “भाजपा नेता @HardikPatel_ को लोगों ने भगाया। पाटीदार आंदोलन से ग़द्दारी के कारण गुजरात के लोग नाराज़ है हार्दिक पटेल से। भाजपा के ख़िलाफ़ गुजरात की जनता खड़ी हो रही है।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने कुछ विशिष्ट कीवर्ड्स को सर्च किया। हमें इस वीडियो के संदर्भ जानकारी प्राप्त हुई कि यह वीडियो 2019 में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। PoliticsSolitics नाम के यूजर ने इस वीडियो को 26 मार्च 2019 को पोस्ट किया था।
वहीं यूट्यूब पर इस वीडियो को 26 मार्च 2019 को अपलोड किया गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि हार्दिक पटेल को जनता द्वारा भगाए जाने का वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।