फैक्ट चेक: श्रीनगर में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के जश्न का पुराना वीडियो वायरल

Fact Check hi Fake Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ लोगों को सड़कों पर आतिशबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया गया कि ये वीडियो श्रीनगर में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के जश्न का है।

वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए तुर्की उर्दू ने लिखा कि अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान की जीत का जश्न। एशिया कप में भारत को हराने की खुशी में श्रीनगर समेत विभिन्न इलाकों में कश्मीरी लड़के सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की। आतिशबाजी के दौरान पाकिस्तानी झंडे भी फहराए जा रहे हैं। #INDvsPAK2022 #Kashmir #AsiaCup2022

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। साथ ही कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर मिला। जिसे एक साल पहले 24 अक्टूबर 2021 को पोस्ट किया गया था।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अरब न्यूज़ पाकिस्तान के संवाददाता नैमत खान ने लिखा कि #श्रीनगर #कश्मीर में #PAKvIND का जश्न।

इसके अलावा हमें श्रीनगर पुलिस का भी एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा गया कि “ट्विटर पर सनसनी फैलाने के लिए वेरिफाइड अकाउंट सहित कई हैंडल द्वारा कई फेक/पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। अगर आप श्रीनगर में रहते हैं तो आपको पता चलेगा कि मैच के बाद का माहौल आज कितना शांत है। सभी से फिर से अनुरोध है कि इस तरह के फेक और पुराने वीडियो को प्रसारित न करें।”

निष्कर्ष:

अत: स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो AsiaCup2022 का न होकर ICC Men’s T20 World Cup 2021/22 का है।