प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद में वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह भारत की पहली स्वदेशी तकनीक वाली सेमी हाई स्पीड और नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली ट्रेन है। यह मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इस ट्रेन की शुरूआत होने के कुछ ही दिन बाद भैसों का एक झुंड ट्रेन से टकरा गया था, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की थी। दरअसल इस हादसे के बाद दो दिन फिर एक गाय के टकरा जाने से वंदेभारत ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई थी।
वहीं इन घटनाओं के बीच कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर जापान की बुलेट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसके अगले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने का फोटो शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “ज़ापान में बुलेट ट्रैन जानवर से टकराकर उतनी ही टूट गयी, ज़ितनी बीते दिनों अपनी वन्दे भारत टूटी थी, लेकिन वहां किसी ने मज़ाक़ नहीं उड़ाया, पर हमारे यहा तो जैसे लोगो को अपने देश की कमी निकालने और मजाक बनाने का बहाना चाहिए. मोदी विरोध का बस बहाना चाहिए. #मोदी_है_तो_मुमकिन_है”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें gettyimages.in की वेबसाइट पर एक फोटो मिली। इस फोटो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक- “14 जून, 2018 को क्योडो न्यूज हेलीकॉप्टर से ली गई तस्वीर में पश्चिमी जापान के यामागुची प्रान्त में जेआर शिन-शिमोनोसेकी स्टेशन पर एक नोज़ोमी शिंकानसेन बुलेट ट्रेन के बोनट में दरारें दिखाई दे रही हैं। ट्रेन ने दिन में पहले फुकुओका प्रान्त में हाकाटा और कोकुरा स्टेशनों के बीच पटरियों पर एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और एक व्यक्ति की मौत हो गई।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा फोटो 4 साल पुराना यानी 2018 का है। इसके अलावा यह भी यह तथ्य सामने आया है कि बुलेट ट्रेन से कोई जानवर नहीं टकराया था, बल्कि एक व्यक्ति के टकराने से यह हादसा हुआ था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- जापान में जानवरों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी बुलेट ट्रेन
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक