Home / Misleading / फैक्ट चेकः पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर YSR ने किया भ्रामक दावा

फैक्ट चेकः पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर YSR ने किया भ्रामक दावा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स पीएम मोदी की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। दरअसल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने हवा में कलम चलाकर विजिटर बुक पर लिखा है। वहीं दूसरे वीडियो में पीएम मोदी ने हवा में ही पुजारी से तिलक लगवाया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए YSR नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “Just #Modi things!”

YSR नामक यूजर के ट्विटर बायो के मुताबिक वह तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सोशल मीडिया कन्वेनर हैं और तेलंगाना राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन भी हैं।

वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे InVid टूल की सहायता से वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद उन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो मिला।

इस वीडियो को 16 फरवरी 2022 को Narendra Modi नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो के ड्यूरेशन 7:47 से 8:50 तक के हिस्से में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी पहले विजिटर बुक में लिखे संदेश को पेन के प्वॉइंटर से पढ़ते हैं, फिर उसके बाद हस्ताक्षर करते हैं।

निष्कर्षः

DFRAC की टीम के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा दावा भ्रामक है।

दावा- पीएम मोदी ने हवा में कलम चलाकर विजिटर बुक पर लिखा

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक

Tagged: