प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रेन के उद्घाटन को लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर दो तस्वीर वायरल हो रही है। इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि PM मोदी ने एक ही ट्रेन का दो बार उद्घाटन किया: पहली बार 2019 में और फिर 2022 में।
कांग्रेस के प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,“डबल इंजन सरकार का एक ही काम का डबल उद्घाटन। वाह मोदीजी वाह! 2019 2022”
इस बीच कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी यही दावा शेयर कर रहे हैं-
फ़ैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC फ़ैक्ट-चेक टीम ने इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। टीम ने पाया कि कई मीडिया हाउसेज़ ने इस ख़बर को कवर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक मेट्रो और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है।
पहली तस्वीर-
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को 4 मार्च 2019 को प्रकाशित किया गया है। इस रिपोर्ट में उस फोटो को देखा जा सकता है, जिसे रोहन गुप्ता ने शेयर किया। यह फोटो पीएम मोदी द्वारा अहमदाबाद मेट्रो के पहले फेज के उद्घाटन का है।
दूसरी तस्वीर-
रोहन गुप्ता द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के 30 सितंबर 2022 को प्रकाशित किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने गांधीनगर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
यहां हम इन दोनों तस्वीरों के संदर्भ में एक कोलाज दे रहे हैं, जिसमें यह साफ दर्शाया गया है कि दोनों तस्वीरें अलग-अलग कार्यक्रम की हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीरें PM मोदी द्वारा दो अलग-अलग वर्षों में अलग-अलग उद्घाटन की हैं। एक मेट्रो का और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने की है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।
दावा: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ही ट्रेन का दो बार उद्घाटन किया
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फै़क्ट चेक: भ्रामक