सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दलित शख्स की सवर्ण जाति के लोगों ने इसलिए पीट-पीट कर हत्या कर दी, क्योंकि उसने देवी दुर्गा की मूर्ति को छू लिया था। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी आक्रामकता के साथ शेयर कर रहे हैं। कई वेरिफाइड यूजर्स ने वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया।
राजेंद्र पाल गौतम नाम के एक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “यह हमारे देश में चल क्या रहा है भगवान की मूर्ति बनाने वाले समाज के लोगों को मूर्ति छू लेने पर उनको बेहरहमी से पीट – पीटकर हत्या कर देने से ये लोग दुनिया को क्या सन्देश देना चाहते हैं ! हमारे लोग अब ओर जुल्म सहन करने को तैयार नहीं हैं, इन हत्यारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो!”
वहीं बोलता हिन्दोस्तान नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भगवान की मूर्ति छू लेने पर दलित की हत्या! 50 साल के जगरुप को पीट-पीटकर मार डाला गया संदीप मिश्रा, कुलदीप मिश्रा पर एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार”
फैक्ट चेकः
उपरोक्त दावे की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने कुछ विशिष्ट कीवर्ड्स को सर्च किया। हमें प्रतापगढ़ पुलिस का एक वीडियो मिला, जहां प्रतापगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने घटना का विवरण दिया है। उन्होंने वीडियो में उल्लेख किया कि पूरे मामले में जातिवाद का कोई एंगल नहीं है और लोग इस संदर्भ में फेक और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “थानाक्षेत्र पट्टी के ग्राम पूरेगुलाल में हुई मारपीट की घटना में ईलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो जाने संबंधी प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी प्रतापगढ़ श्री विद्यासागर मिश्र की बाइट।”
निष्कर्ष:
प्रतापगढ़ पुलिस के स्पष्टीकरण से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा गलत है।
दावा- देवी दुर्गा की मूर्ति को छूने पर दलित शख्स की पिटाई से हुई मौत
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक