सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो “TIMES NOW नवभारत” नामक एक समाचार चैनल का है। इस वीडियो में एंकर को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान PFI (Popular Front of India) को सपोर्ट कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “#CongressSupportsPFI हिंदू विरोधी कांग्रेस *PFI पर सरकार ने डंडा डाला तो राहुल गांधी के पेट मे दर्द उठा”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर करके ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल को लेकर हमने सबसे पहले यूट्यूब पर “TIMES NOW नवभारत” के चैनल को देखा। हमें एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “Congress President Election और PFI पर Rahul Gandhi का ये बड़ा बयान | ED-NIA Raid On PFI| Hindi News” दिया गया है। इस वीडियो में एंकर द्वारा कहा जाता है- “एजेंसियों पर कब्जा करने वालों से भी लड़ रहे हैं क्या। देश के लोग नफरत पसंद नहीं करते हैं। राहुल गांधी का ये जो बयान है PFI को सपोर्ट कर रहा है क्योंकि जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है PFI के कार्यकर्ताओं पर उसके बाद राहुल गांधी का ये बयान कि देश के लोग नफरत पसंद नहीं करते हैं।”
वहीं इसी वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “सभी प्रकार की सांप्रदायिकता और सभी प्रकार की हिंसा का मुकाबला किया जाना चाहिए। सांप्रदायिकता के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति होनी चाहिए, चाहे वो जहां से फैल रही हो।” राहुल के इस बयान के बाद एंकर फिर कहती है- “सवाल यह है कि आखिर राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं? क्या जिस तरीके से PFI के ठिकानों पर रेड की गई है, जिस तरीके से पीएफआई के जो बड़े ऑफिसर्स हैं, जो बड़े नेता हैं उनको गिरफ्तार किया गया है, उनको समर्थन करते हुए राहुल गांधी ये बयान दे रहे हैं?”
वहीं “आज तक” की एक खबर के मुताबिक- “राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े लोगों और उनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के संबंध में जीरो टॉलरेंस होना चाहिए. केरल के एर्नाकुलम में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ये बातें कहीं”
निष्कर्षः
DFRAC की फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी ने कभी भी PFI का समर्थन नहीं किया है। इसलिए “TIMES NOW नवभारत” की एंकर और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- राहुल गांधी ने
फैक्ट चेकः राहुल गांधी ने नहीं किया PFI का समर्थन, ‘TIMES NOW नवभारत’ की खबर में गलत दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो “TIMES NOW नवभारत” नामक एक समाचार चैनल का है। इस वीडियो में एंकर को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान PFI (Popular Front of India) को सपोर्ट कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “#CongressSupportsPFI हिंदू विरोधी कांग्रेस *PFI पर सरकार ने डंडा डाला तो राहुल गांधी के पेट मे दर्द उठा”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर करके ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल को लेकर हमने सबसे पहले यूट्यूब पर “TIMES NOW नवभारत” के चैनल को देखा। हमें एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “Congress President Election और PFI पर Rahul Gandhi का ये बड़ा बयान | ED-NIA Raid On PFI| Hindi News” दिया गया है। इस वीडियो में एंकर द्वारा कहा जाता है- “एजेंसियों पर कब्जा करने वालों से भी लड़ रहे हैं क्या। देश के लोग नफरत पसंद नहीं करते हैं। राहुल गांधी का ये जो बयान है PFI को सपोर्ट कर रहा है क्योंकि जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है PFI के कार्यकर्ताओं पर उसके बाद राहुल गांधी का ये बयान कि देश के लोग नफरत पसंद नहीं करते हैं।”
वहीं इसी वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “सभी प्रकार की सांप्रदायिकता और सभी प्रकार की हिंसा का मुकाबला किया जाना चाहिए। सांप्रदायिकता के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति होनी चाहिए, चाहे वो जहां से फैल रही हो।” राहुल के इस बयान के बाद एंकर फिर कहती है- “सवाल यह है कि आखिर राहुल गांधी क्या कहना चाहते हैं? क्या जिस तरीके से PFI के ठिकानों पर रेड की गई है, जिस तरीके से पीएफआई के जो बड़े ऑफिसर्स हैं, जो बड़े नेता हैं उनको गिरफ्तार किया गया है, उनको समर्थन करते हुए राहुल गांधी ये बयान दे रहे हैं?”
वहीं “आज तक” की एक खबर के मुताबिक- “राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से जुड़े लोगों और उनके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के संबंध में जीरो टॉलरेंस होना चाहिए. केरल के एर्नाकुलम में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ये बातें कहीं”
निष्कर्षः
DFRAC की फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी ने कभी भी PFI का समर्थन नहीं किया है। इसलिए “TIMES NOW नवभारत” की एंकर और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- राहुल गांधी ने PFI का किया समर्थन
दावाकर्ता- TIMES NOW नवभारत और अन्य यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक