सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मैच में दर्शक “जय श्री राम” के गाने पर झूम रहे थे। वीडियो में गाना- “भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा” को देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुदर्शन न्यूज के पत्रकार Sagar Kumar “Sudarshan News” ने लिखा- “भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा #INDvsAUS”
वहीं TIMES NOW Navbharat के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक इस वीडियो को हैदराबाद का बताया गया है। नवभारत टाइम्स ने इसे शीर्षक दिया- “Ind vs Aus मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस ने बजाया भगवान राम का भजन, Video हुआ Viral”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि क्या वाकई में ये वीडियो हैदराबाद स्टेडियम का है? हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें हैदराबाद की Rachakonda Police का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में स्पष्टीकरण दिया गया है कि यह वीडियो हैदराबाद का नहीं है।
पुलिस के मुताबिक- “यह गलत है। हैदराबाद स्टेडियम में ऐसा नहीं हुआ। इस तरह के झूठे प्रचार से हैदराबाद की छवि खराब होती है। लोगों को गुमराह करने, इस तरह का झूठा प्रचार करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी”
हैदराबाद पुलिस के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो हैदराबाद का नहीं है। इसके बाद हमने जांच के आगे बढ़ाया। इस दौरान हमें एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट को 24 सितंबर 2022 को किया गया था। इसके मुताबिक यह वीडियो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच का है। यहां बता दें कि नागपुर का मैच 23 सितंबर और हैदराबाद का मैच 25 सितंबर को खेला गया था। जिससे एक फिर स्पष्ट हो रहा है कि यह वीडियो हैदराबाद का नहीं है।
इसके बाद हमने वीडियो के संदर्भ सोशल मीडिया पर कुछ और जांच की। हमारी जांच में वीडियो के ओरिजिनल सोर्स का पता नहीं चला, लेकिन यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसमें इस गाने को हूबहू सुना जा सकता है। इस वीडियो को 13 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था। आप नीचे दिए लिंक पर गाने को सुन सकते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC की टीम अपने फैक्ट चेक में वीडियो के ओरिजिनल सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अभी तक मिले सोर्स के मुताबिक यह वीडियो हैदराबाद का नहीं है। इसके अलावा हमारे सर्च में सामने आया कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल गाना और यूट्यूब पर मिला गाना एक जैसा है। इसलिए इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि वायरल हो रहे वीडियो में गाने को एडिट किया गया है।