फ्रांस में मस्जिद-मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके लगाया गया बैन? पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर फ्रांस में मदरसों और मस्जिदों को आतंकवादी अड्डा घोषित कर प्रतिबंधित किए जाने को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। इस दावे को पोस्ट करने वाले यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या भारत में भी मदरसों और मस्जिदों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए? इस संदर्भ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया- “फ़्रांस ने मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके बैन कर दिया “क्या ऐसा “भारत” में भी होना चाहिए YES / NO” 

Twitter Post

मोहन भागवत के इस पैरोडी अकाउंट के ट्विटर पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम और उनकी फोटो लगी एक आईडी से ट्वीट किया गया- “फ़्रांस ने मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके बैन कर दिया “क्या ऐसा “ भारत ” में भी होना चाहिए,,,,! YES / NO” 

Twitter Post

कंगना रनौत की इस आईडी के करीब 10 हजार फॉलोवर्स हैं। वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तरह का दावा पोस्ट कर रहे हैं। 

Twitter post

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें फ्रांस में मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके उनको बैन करने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है। वहीं जब हमने कंगना रनौत के अकाउंट के संदर्भ में जानकारी हासिल की, तो फैक्ट सामने आया कि कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। 

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा फ्रांस में मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके उनको बैन करने का दावा गलत है। 

दावा- फ्रांस में मस्जिद-मदरसे आतंकवादी अड्डा घोषित, हुए बैन 

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स 

फैक्ट चेक- फेक