सोशल मीडिया पर फ्रांस में मदरसों और मस्जिदों को आतंकवादी अड्डा घोषित कर प्रतिबंधित किए जाने को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। इस दावे को पोस्ट करने वाले यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या भारत में भी मदरसों और मस्जिदों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए? इस संदर्भ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पैरोडी अकाउंट से पोस्ट किया गया- “फ़्रांस ने मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके बैन कर दिया “क्या ऐसा “भारत” में भी होना चाहिए YES / NO”
मोहन भागवत के इस पैरोडी अकाउंट के ट्विटर पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम और उनकी फोटो लगी एक आईडी से ट्वीट किया गया- “फ़्रांस ने मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके बैन कर दिया “क्या ऐसा “ भारत ” में भी होना चाहिए,,,,! YES / NO”
कंगना रनौत की इस आईडी के करीब 10 हजार फॉलोवर्स हैं। वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तरह का दावा पोस्ट कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें फ्रांस में मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके उनको बैन करने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है। वहीं जब हमने कंगना रनौत के अकाउंट के संदर्भ में जानकारी हासिल की, तो फैक्ट सामने आया कि कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा फ्रांस में मस्जिद और मदरसों को आतंकवादी अड्डा घोषित करके उनको बैन करने का दावा गलत है।
दावा- फ्रांस में मस्जिद-मदरसे आतंकवादी अड्डा घोषित, हुए बैन
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक