सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का 23 सेकेंड का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने देवी माता की आरती करने से मना कर दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए अशोक पंडित नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “जनौधरी राहुल गांधी आरती करने से मना करते हुए! कारण साफ़ है!”
अशोक पंडित के बायो के मुताबिक वह खुद को भारतीय फिल्म निर्माता बताते हैं और वह “द चार्जशीट” नामक फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा वह खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बताते हैं। वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा- “क्या राहुल गांधी ने जानबूझ कर आरती करने से मना कर दिया या वह नहीं जानते कि कैसे करना है या उनकी मान्यताएँ अनुमति नहीं देती हैं ??”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले InVid टूल की सहायता से वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें Shankhnad News नामक यूट्यूब चैनल पर 27 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल हो रहे 23 सेकेंड के वीडियो को देखा जा सकता है।
इस वीडियो में बताया गया है कि राहुल गांधी गुजरात के राजकोट के गरबा पंडाल पहुंचे। उन्होंने देवी माता की आरती की। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सबसे पहले आरती करते हैं, फिर उनके बाद अशोक गहलोत आरती करते हैं, फिर अन्य कांग्रेसी नेताओं ने बारी-बारी देवी मां की आरती की।
वहीं फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में भी दिख रहा है कि राहुल गांधी सबसे पहले आरती कर रहे हैं।
इसके अलावा 27 सितंबर 2017 को अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में भी राहुल गांधी की फोटो छापी गई है, जिसमें राहुल को हाथ में आरती पकड़े दिखाया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC की फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी का वीडियो 2017 का है और सबसे पहले राहुल ने ही देवी माता की आरती की, इसके बाद अन्य कांग्रेसी नेताओं ने आरती की। इसलिए अशोक पंडित सहित दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।
दावा- राहुल गांधी ने देवी दुर्गा की आरती करने से किया मना
दावाकर्ता- अशोक पंडित और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक