महाराष्ट्र के बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे उन्हे मुख्य मंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है। उनके साथ तस्वीर में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश टोपे और एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल भी नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर मराठी भाषा में लिखा – “हा फोटो बघा.. कोण कोणाच्यखुरचीवर बसलयं ??” (“देखिए ये फोटो.. कौन किसकी कुर्सी पर बैठा है?”)
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए सबसे पहले DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ये तस्वीर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो द्वारा किए गए एक ट्वीट में मिली।
क्लाईड क्रास्टो ने अपने ट्वीट में दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि @sheetalmhatre1 द्वारा पोस्ट की गई सुश्री सुप्रिया सुले की तस्वीर उनकी छवि खराब करने के स्पष्ट इरादों के साथ एक विकृत छवि है। @MahaCyber1, @MumbaiPolice को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। #SheetalMhatre को सुश्री सुले से माफी मांगनी चाहिए और ट्वीट को हटाना चाहिए या @NCPspeaks कानूनी कार्रवाई करेगी।
इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रशांत सुदामराव जगताप ने भी ट्वीट कर शीतल म्हात्रे से माफी मांगने को कहा है। उन्होने मराठी में अपने ट्वीट में लिखा – मिंधे गटाच्या भित्रा ताई, कृपया खालील फोटो बघा. फोटो मॉर्फिंग करून एका महिला संसद सदस्याबाबत बदनामीकारक मजकूर प्रसिद्ध केल्याबद्दल बिनशर्त माफी मागा. @MahaCyber1, @DGPMaharashtra (मिंधे समूह की डरपोक ताई, कृपया नीचे दी गई तस्वीर को देखें। एक महिला सांसद के बारे में एक तस्वीर को मॉर्फ करके अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करने के लिए बिना शर्त माफी मांगें।)
वहीं तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए अदिति नालावडे ने बताया कि देश के प्रधान मंत्री, माननीय नरेंद्र जी मोदी ने 23 अप्रैल 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड -19 (1/2) के प्रसार से निपटने के उपायों के बारे में बताया। उक्त बैठक में राज्य के महाविकास अघाड़ी के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे साहब ने वर्षा के सरकारी आवास से भाग लिया और उक्त बैठक में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और माननीय मुख्यमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने भाग लिया. मंत्रालय। यह उस समय की तस्वीर है।
इसके अलावा अगले ट्वीट में उन्होने लिखा – माननीय सांसद सुप्रिया ताई सुप्रिया_सुले इस्तेमाल की गई तस्वीर साल 2022 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम की है।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि तस्वीर को एडिट किया गया है।