सोशल मीडिया साइट्स पर स्मृति ईरानी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
भरत जोड़ो यात्रा के दौरान ली गई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को ग़ौर से देख रही हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि स्मृति ईरानी, राहुल गांधी के अभियान पर कड़ी नज़र रख रही हैं। वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा है कि समृति ईरानी किसी गार्डेन में बैठी हुई हैं। टेबल पर रखे लैपटॉप में वो राहुल गांधी को देख रही हैं। साथ ही टेबल पर शराब से भरा एक जाम भी रखा हुआ है।
एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,“भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी पर सिलेंडरा पैनी नज़र रखे हुए है बेइज्ज़ती करवाने के लिए”।
कई अन्य यूज़र्स ने भी यही तस्वीर अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर की है।
फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक करने के लिए, DFRAC टीम ने इसे रिवर्स इमेज सर्च किया और ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 दिसंबर, 2020 को स्मृती ईरानी द्वारा अपलोड की गई असल तस्वीर को पाया।
इस तस्वीर को कैप्शन दिया गया है, “Pandemic Mornings” (महामारी सुबह)।
दोनों तस्वीरों की तुलना करते हुए हमें दो अंतर साफ़ नज़र आए:
⦁ स्मृति ईरानी राहुल गांधी को स्क्रीन पर नहीं देख रही थीं।
⦁ गिलास में शराब नहीं थी बल्कि सिर्फ़ पानी था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भारत जोड़ो यात्रा की राहुल गांधी की तस्वीर को देखने का दावा ग़लत है क्योंकि ये तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड/एडिटेड है।
दावा: राहुल गांधी को लैपटॉप पर देखते हुए स्मृति ईरानी की तस्वीर वायरल
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक