सोशल मीडिया पर एक बीफ बिरयानी मसाला के पैकेट की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का नाम पतंजलि लिखा है और ब्रांड में रामदेव लिखा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके बाबा रामदेव का मजाक उड़ा रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए दीपेश गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा- “शुध्द शाकाहारी बाबा रामदेव उर्फ लाला ठगदेव का… पतंजली बीफ बिरयानी मसाला”
वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे बीफ बिरयानी मसाले के पैकेट का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें www.nfoodsstore.com के वेबासाइट पर यही फोटो मिली। इस फोटो में बीफ बिरयानी के मसाले को बनाने वाली कंपनी का नाम “नेशनल” लिखा है। इस वेबसाइट पर वायरल हो रहे मसाले के प्रोडक्ट को देखा जा सकता है।
दोनों फोटो को देखने पर स्पष्ट हो रहा है कि इस फोटो को एडिट किया गया है। नेशनल ब्रांड की जगह रामदेव लिखा गया है, जबकि रामदेव की कंपनी पतंजलि के लोगों को भी एडिट करके जोड़ दिया गया है।
वहीं हमने पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर बीफ बिरयानी मसाला से संबंधित प्रोडक्ट के बारे में सर्च किया। इस संदर्भ में हमें कोई भी जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमने www.nfoodsstore.com के बारे में ज्यादा जानकारी के वेबसाइट के About Us पर क्लिक किया। हमने पाया कि यह कंपनी भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है, जिसे 1970 में रजिस्टर किया गया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि बीफ बिरयानी मसाला नहीं बनाती है। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एडिटेड या फोटोशॉप्ड फोटो शेयर किया जा रहा है।
दावा- बाबा रामदेव ने बनाया बीफ बिरयानी मसाला
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक