दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में दोनों को एक शराब की दुकान के बाहर बैठे देखा जा सकता है। शराब की दुकान पर लिखा है “देसी दारु की दुकान” और ”अंग्रेजी दारु की दुकान।
तस्वीर को शेयर करते हुए वेरिफाइड यूसर अंबुज भारद्वाज जो अपने ट्विटर बायो के अनुसार पत्रकार ने लिखा, “कट्टर नशेड़ी” निकले खुद को “कट्टर ईमानदार” कहने वाले!! सुना है भगवंत मान ने इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें जर्मनी में फ्लाइट से उतार दिया गया!!”
जल्द ही यह ट्वीट 200 रीट्वीट और 700 लाइक के साथ वायरल हो गया।
फैक्ट चेक
तस्वीर के पड़ताल के दौरान हमें द ट्रिब्यून पर यह तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया है, “दिनांक 14 जनवरी 2022 शुक्रवार को पार्टी द्वारा जारी बैठक के एक छोटे से वीडियो में, केजरीवाल और मान सरसों के खेतों में एक खाट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। और कुछ किसानों के साथ बातचीत”।
निष्कर्ष:
दोनों तस्वीरों को देखकर कोई भी कह सकता है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप है और फर्जी दावों के साथ वायरल हो रही है।
दावा: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को एक शराब की दुकान के बाहर बैठे देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक: फ़ेक