राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए तमिलनाडु बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने तमिल में ट्वीट किया। और लिखा कि पाप है उन 10 लोगों के बारे में सोचना जो इस #पप्पू के साथ तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं और बच्चों के साथ मेंहदी खेल रहे हैं” ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है ।
इसी तरह कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने रिवर्स इमेज किया। टीम को getty images पर यह तस्वीर मिली। इस तस्वीर के केप्शन में यह उल्लेख किया गया कि, यह तस्वीर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी भतीजी मिराया वाड्रा की है। जो 20 अगस्त, 2015 को वीर भूमि में पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 71 वीं जयंती पर एक स्मरण समारोह के दौरान ली गई।
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर में राहुल अपनी भतीजी मिराया वाड्रा के साथ हैं। यह 2015 की पुरानी तस्वीर है और इसका राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।