कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की इस यात्रा के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। वहीं इस बीच राहुल के एक भाषण का 9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि हमें हिन्दू और हिन्दुत्ववादियों को सत्ता से बाहर निकालना है।
इस वीडियो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें हिन्दुओं से नफरत करने वाला करार दे रहे हैं। एस एन सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा- “हमें एक बार फिर इन” हिन्दू “और “हिन्दुत्व वादियों” को बाहर निकालना है — राहुल गांधी! हिन्दुओं से इतनी नफ़रत ठीक नहीं है राहुल जी।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए जीतेंद्र कुमार के एक यूजर ने लिखा- “हमें एक बार फिर इन” हिन्दू “और “हिन्दुत्व वादियों” को बाहर निकालना है — राहुल गांधी! PM तो तू सात जन्म मैं भी नहीं बन पायेगा लेकिन हिन्दुओं से यही नफरत तुझे एक दिन इटली जरूर पहुंचा देगी पप्पू!”
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने InVid टूल का इस्तेमाल करते हुए वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद उन फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर कांग्रेस के ऑफिशियल चैनल Indian National Congress पर 12 दिसंबर 2021 को अपलोड किया एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में ‘महंगाई हटाओ महारैली’ को संबोधित किया” दिया गया है।
टोटल 30:33 मिनट ड्यूरेशन वाले इस वीडियो में 12:00 से 12:40 मिनट के हिस्से में राहुल गांधी के वायरल वीडियो को सुना जा सकता है। राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान जनता को हिन्दू और हिन्दुत्ववादी होने का फर्क बता रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी को सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने वाला सच्चा हिन्दू बताया जबकि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को हिन्दुत्ववादी करार दिया।
DFRAC ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी के वायरल हो रहे भाषण को आधा अधूरा शेयर किया जा रहा है। राहुल गांधी का पूरा भाषण था- “हमें इन हिन्दुत्ववादियों को बाहर निकालना है और एक बार फिर हिन्दुओं का राज लाना है।”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी के भाषण के अधूरे हिस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में हिन्दुत्ववादियों को सत्ता से हटाकर हिन्दुओं का राज स्थापित करने की बात कही है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।