

इसी बीच पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस नीलम मुनीर खान ने बाढ़ को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमे उन्होने एक रोती हुई लड़की की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने तबाही मची हुई है। तबाह पाकिस्तान के बेघर, विस्थापित लोग दहशत और नुकसान में हैं लेकिन हमारे नेता सत्ता के लिए आपस में लड़ रहे हैं। वे अल्लाह के सामने खुद को कैसे सही ठहराएंगे?
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर The Times की एक रिपोर्ट में मिली।

26 नवंबर 2017 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में तस्वीर को केप्शन दिया गया कि बर्मा से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश में कॉक्स बाजार के पास एक रोहिंग्या लड़की नदी पार करती हुई।

इसके अलावा ये तस्वीर टीम को Getty Images पर भी मिली। जिसमे तस्वीर को केप्शन दिया गया कि म्यांमार से भाग रहे शरणार्थी 16 अक्टूबर, 2017 को कॉक्स बाजार, बांग्लादेश के पलंग खली के पास एक कीचड़ भरे चावल के खेत में एक रोहिंग्या लड़की रोती हुई।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि ये पोस्ट भ्रामक है। क्योंकि ये तस्वीर पाकिस्तानी बाढ़ पीड़िता की नहीं बल्कि रोहिंग्या लड़की की है।