सोशल मीडिया पर भ्रामक और फेक सूचनाएं वायरल होती रहती हैं। इन फेक और भ्रामक फोटो, वीडियो और सूचनाओं की सच्चाई जाने बगैर सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर करते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मौलवी द्वारा इलाज के नाम पर एक महिला का शोषण किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे सांप्रदायिक और एक धर्म विशेष को लक्षित करके शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आँचल यादव नाम की वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “ये देखिये जो महिलाएं मजारों-मस्जिदों में इलाज़ कराने जाती है,उनका ऐसा इलाज करते है ख़ुदा के वंदे…” आँचल यादव के प्रोफाइल की जांच करने पर सामने आया कि उन्होंने अपने बायो में हिन्दी खबर न्यूज चैनल की वरिष्ठ संवाददाता लिखा है। इससे पहले वह सुदर्शन न्यूज में भी काम कर चुकी हैं।
वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने जांच की। वीडियो को गौर देखने पर सामने आया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में दिए गए डिस्क्लेमर के मुताबिक इस वीडियो को सिर्फ जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है। फेसबुक पर शेख असलम ने लिखा- “बाझं लड़की महिलाओं को झाड फूक कर बच्चे पैदा करने का झूठा आशवाशन दे मौलाना नशींली दवाई खिलाकर बेहोश कर लड़की महिलाओं को मजार मे मजार के अंदर करता था रे^प देखे पूरी रिपोर्ट”
11:52 मिनट लंबे इस वीडियो के 11:50 मिनट पर डिस्क्लेमर को साफ देखा जा सकता है। डिस्क्लेमर में यह भी लिखा है कि यह वीडियो काल्पनिक है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि यह सच्ची घटना नहीं बल्कि स्क्रिप्डेट वीडियो है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- मौलवी झाड़-फूंक के नाम पर करता था महिला का रेप, खुली पोल
दावाकर्ता- आँचल यादव
फैक्ट चेक- भ्रामक