साल के अंत में गुजरात में विधान सभा चुनाव होने है। जिसमे आम आदमी पार्टी (आप) भी हिस्सा ले रही है। हाल ही में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात का दौरा किया। इस दौरान केजरीवाल एक ऑटो चालक के घर पर भोजन करने के लिए भी पहुंचे।
सोशल मीडिया पर केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे वह ऑटो चालक के परिवार के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि तस्वीर में पीछे दीवार पर पीएम मोदी का चित्र लगा हुआ है।
तस्वीर को शेयर करते हुए वसीम खान नामक एक यूजर ने ट्वीट किया कि केजरीवाल जी जिनके घर गए वह लोग तो @narendramodi जी के दीवाने निकले केजरीवाल जी को मामूँ बना दिया!
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर अकाउंट को देखा। इस दौरान टीम को एक ट्वीट मिला। जिसमे ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की गई थी।
वायरल तस्वीर का टीम ने इस तस्वीर के साथ मिलान किया तो पाया कि दीवार पर पीएम मोदी का कोई चित्र नहीं है।
निष्कर्ष
अत: वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि तस्वीर को एडिट कर उसमे पीएम मोदी का चित्र जोड़ा गया।