कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई है। इस यात्रा में शामिल कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस की इस यात्रा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति भी शुरु हो गई है। पहले बीजेपी ने राहुल गांधी की टीशर्ट की कीमत को लेकर निशाना साधा, तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी के शूट और गृहमंत्री अमित शाह के मफलर की कीमत को लेकर निशाना साधा।
इस बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू किया, लेकिन वहां मौजूद विवेकानंद स्मारक में स्वामी विवेकानंद को प्रणाम नहीं किया।
वायरल वीडियो योयो टीवी कन्नड़ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें लगभग 46 मिनट पर स्मृति ईरानी को राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने पर DFRAC ने पाया कि कांग्रेस के कई नेताओं को यह दावा किया कि स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर झूठा आरोप लगा रही हैं।
विशिष्ट कीवर्ड का उपयोग करके आगे की जांच करने पर, टीम ने पाया कि वीडियो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल दिनांक 7 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी स्वामी विवेकानंद को प्रणाम कर रहे हैं।
निष्कर्ष:
हमारी पड़ताल से साफ है कि स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर विवेकानंद स्मारक जाकर प्रणाम नहीं करने का आरोप गलत है।
दावा- राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को प्रणाम नहीं किया
दावाकर्ता: स्मृति ईरानी
फैक्ट चेक: गलत