सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा कि- अजमेर चिश्ती खादिम की बेटी भागी हिंदू लड़के सूरज के साथ, बनी इक़रा से इशिक़ा, ख़ादिम रो-रो कर पागल।
India Thought नामक यूट्यूब चैनल ने कैप्शन, “अजमेर चिश्ती खादिम के बेटी भागी हिंदू लड़के सूरज के साथ बनी इकरा से इशिका खादीम रो-रो कर पागल” के साथ 4:12 मिनट का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में शादी की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। साथ ही लड़की को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने अपनी ख़ुशी से ये शादी की है। इस यूट्यूब चैनल के 1.33 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
कुछ ख़ास की-वर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करने पर सामने आया कि इसी दावे के साथ कई और यूट्यूब चैनल ने भी इस वीडियो को अपलोड किया है।
फ़ेसबुक पर भी इसी टाइटिल के साथ कई यूज़र्स द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक करने के लिए हमने कुछ ख़ास की-वर्ड की मदद से गूगल पर एक सिंपल सर्च किया कि इस दौरान हमे अलग अलग मीडिया समूह द्वारा पब्लिश कई रिपोर्ट्स मिलीं।
वेबसाइट asianetnews ने हेडलाइन, “इकरा से ‘इशिका’ बनी ये मुस्लिम लड़की, मांग भरी-7 फेरे भी लिए, इश्क में माता-पिता और धर्म तक छोड़ दिया” के तहत 10 सितंबर 2021 को एक न्यूज़ पब्लिश की है, जिसमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश के ज़िला मंदसौर में प्यार के लिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। जोधपुर, राजस्थान की रहने वाली एक मुस्लिम लड़की ने यहां हिंदू धर्म अपनाकर इक़रा से इशिक़ा बन गई है। लड़की ने गायत्री परिवार में पंचतत्व स्नान और पूजा करवाकर हिंदू धर्म अपनाकर, हिंदू लड़के राहुल वर्मा से विवाह किया है।
इस ख़बर को दैनिक भास्कर, एबीपी न्यूज़ और न्यूज़ 18 समेत कई मीडिया हाउसेज़ कवर किया है।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि लड़की जोधपुर की रहने वाली है और उसने मंदसौर, मध्य प्रदेश में हिंदू लड़के से शादी की है, लड़की का अजमेर दरगाह के किसी ख़ादिम से को कोई रिश्ता नहीं है, इसलिए यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक दावा किया जा रहा है।
दावा: अजमेर चिश्ती खादिम की बेटी भागी हिंदू लड़के सूरज के साथ, बनी इक़रा से इशिक़ा, ख़ादिम रो-रो कर पागल
दावाकर्ता: यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक