सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में तेजस्वी सूर्या को एक साधु के साथ ग्लोब पर जल चढ़ाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए लिख रहे हैं कि बीजेपी के युवा नेता ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को हल कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट प्रशांत भूषण ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “BJP Youth icon Tejaswi Surya solving the problem of Global warming by pouring cold water on the Globe!” जिसका हिन्दी अनुवाद- “ग्लोब पर ठंडा पानी डालकर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को हल कर रहे बीजेपी यूथ आइकॉन तेजस्वी सूर्या!”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही तस्वीर का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें यह तस्वीर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिली। इस तस्वीर को 3 जुलाई 2019 को पोस्ट किया गया था। परमार्थ निकेतन आश्रम ने इस तस्वीर के साथ कई और तस्वीरें भी ट्विट की हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन- “भाजपा के सबसे युवा सांसद, 28 वर्षीय @Tejasvi_Surya ने माँ #गंगा के तट पर घर में स्वागत किया, @PujyaSwamiji द्वारा आशीर्वाद दिया गया और #GangaAarti के दौरान #जल संरक्षण के लिए @JalShaktiAbhyan में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। #JanShakti4JalShakti #NewIndia”
वहीं तेजस्वी सूर्या के इस तस्वीर के साथ कई अन्य तस्वीरों को परमार्थ निकेतन के फेसबुक पेज पर भी 3 जुलाई 2019 को पोस्ट किया गया है। इन तस्वीरों के साथ पोस्ट लिखकर जल शक्ति अभियान को प्रमुखता दी गई है।
वहीं 8 जुलाई 2019 को तेजस्वी सूर्या ने भी परमार्थ निकेतन के दौरे को लेकर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- “माँ गंगा कई मायनों में हिंदू सभ्यता की आदर्श प्रतीक हैं। मुझे परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश का दौरा करने और स्वामी जी के नेतृत्व में उनके द्वारा किए जा रहे प्रेरक कार्यों को देखने का अवसर मिला। इस अवसर पर मेरा भाषण”
हमने जब ग्लोब पर जल चढ़ाने के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल की तो सामने आया कि ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम का दौरा करने के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी ग्लोब पर जल चढ़ा चुकी हैं। newsindiatimes की रिपोर्ट में लिखा गया है- “अमिताभ परमार्थ निकेतन में जल आशीर्वाद समारोह 1 अप्रैल, 2022। अमिताभ बच्चन स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती के साथ। फोटो: सौजन्य परमार्थ निकेतन।”
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि तेजस्वी सूर्या का वायरल हो रहा फोटो 3 साल पुराना है, जब वह ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्लोब पर जल चढ़ाना जल शक्ति मिशन को बढ़ावा देना था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- तेजस्वी सूर्या ने ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए ग्लोब पर जल चढ़ाया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक