सोशल मीडिया पर एक फोटो बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बताकर जमकर वायरल किया जा रहा है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बाबा का एक महिला के साथ अंतरंग संबंध हैं। इस फोटो को शेयर कर यूजर्स धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तुलना आसाराम बापू से भी कर रहे हैं।
वहीं कई यूजर्स दो फोटो का एक कोलाज भी शेयर कर रहे हैं। इस कोलाज के बायीं तरफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो है, तो दायीं तरफ एक महिला के साथ अंतरंग संबंधों वाली फोटो है।
इस कोलाज को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दूसरा आसाराम है बागेश्वर धाम वाला पाखंडी बाबा कथा वाचक. बिजेपी सरकार मे जितने दुराचारी है सब अपनी दिखा रहे है क्योंकि मोदी योगी जि है न बचाने के लिऐ और टिकट देने के लिऐ धन्य हो प्रभु”
वहीं मनीष मूलनिवासी नाम के यूजर ने भी इस फोटो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा- “दूसरा आसाराम है बागेश्वर धाम वाला पाखंडी बाबा कथा वाचक”। इस ट्वीट को करीब 4 हजार लाइक्स और 1400 से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है।
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस कोलाज को शेयर करके ऐसा ही दावा कर रहे हैं। जिन्हें बड़े पैमाने पर लाइक्स और रिट्विट किया गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे कोलाज का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले दोनों फोटो को क्रॉप करके अलग-अलग किया, फिर अंतरंग संबंधों वाले फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह एक प्रतिबंधित पोर्न वेबसाइट पर मिली। जिसे नये नवेले शादी के जोड़े का बताया जा रहा है।
अस्वीकरणः यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि DFRAC द्वारा प्रतिबंधित वेबसाइटों और उसके सामग्रियों को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है। हमने किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित वेबसाइट को हाइपरलिंक या उसका वेबएड्रेस नहीं दिया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ वायरल हो रही फेक फोटो की सत्यता को लोगों तक पहुंचाना है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रही फोटो बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।