Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की सभा में जनता ने लगाए भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे?

फैक्ट चेक: क्या बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की सभा में जनता ने लगाए भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे?

हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) प्रेसीडेंट और बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। राजधानी रायपुर में सभा के दौरान उन्होने प्रदेश की बघेल सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।

इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजस्वी सूर्या की सभा की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप के हवाले से दावा किया गया कि सभा में भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगे।

Source: Twitter

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमन दुबे ने इस वीडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में युवा मोर्चा के आंदोलन में लगे भूपेश बघेल ज़िंदाबादके नारे.. तेजस्वी बोले ~ भूपेश बघेल जनता बोली ~ ज़िंदाबाद @INCChhattisgarh @IYCChhattisgarh

Source: Twitter

इसके अलावा इस वीडियो क्लिप को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी रिट्वीट किया गया और लिखा कि आनंद लें..

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने तेजस्वी सूर्या के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को देखा। इस दौरान टीम को ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला।

वीडियो के पहले भाग 2 मिनट 18 सेकेंड पर तेजस्वी सूर्या को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भूपेश बघेल मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह सोनिया गांधी के कलेक्शन मास्टर हैं।” इसके बाद भीड़ शोर मचाने लगती है और बार-बार भूपेश बघेल कलेक्शन मास्टर हैं।

वहीं वीडियो के दूसरे भाग 2 मिनट 28 सेकंड पर कोई जिंदाबाद का कोई नारा नहीं सुनाई देता है।

निष्कर्ष:

स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप को एडिट किया हुआ है। पूरे वीडियो में कहीं पर भी भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए।

दावा समीक्षा: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की सभा में जनता ने लगाए भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे

दावाकर्ता: अमन दुबे और INC छत्तीसगढ़

फैक्ट चेक: भ्रामक

Tagged: