कन्नड़ फिल्म KGF के स्टार एक्टर यश की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यश ने हाल ही में अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान यश ने राम मंदिर में दर्शन करने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है।
इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-“साउथ के सुपरस्टार अभिनेता #यशकुमार आज श्रीराम जी के दर्शन करने अयोध्या जी पहुंचे और राम मंदिर के निर्माण में 50 करोड़ रूपये सहायता राशि देने का ऐलान किया❤️..!! ईंन लोगो से बढ़ते स्नेह का एक कारण ये भी है.❤️. #जयश्री_राम”
वहीं अखंड प्रेम नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “साउथ सुपरस्टार एक्टर यश कुमार ने आज राम मंदिर का दौरा किया और राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.” # जय श्रीराम.
फैक्ट चेक:
वायरल हो रही तस्वीर का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। यह फोटो हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 12 अप्रैल 2022 को प्रकाशित मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म KGF-2 के रिलीज से पहले यश ने तिरूमाला वेंकटेश्वरा मंदिर में बालाजी की पूजा अर्चना की।
इंडिया टुडे ने भी इस लेख को अपनी खबर में प्रकाशित किया था, लेखक जननी के के मुख्य उप-संपादक ने इसे 12 अप्रैल, 2022 को पोस्ट किया था।
वहीं यूट्यूब पर भी यश के तिरूमाला वेंकटेश्वरा मंदिर में बालाजी के मंदिर दर्शन करने के कई वीडियो मौजूद हैं।
वहीं हमने गूगल पर एक्टर यश के अयोध्या राममंदिर दर्शन और राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ की सहायता राशि देने के संदर्भ में गूगल सर्च किया। हमें किसी भी मीडिया हाउस द्वारा इस संदर्भ में कोई भी न्यूज प्रकाशित नहीं मिली।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि कन्नड़ फिल्म स्टार यश के अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर का दर्शन करने और 50 करोड़ रुपये सहायता राशि देने का दावा झूठा है। यश के जिस फोटो को वायरल किया जा रहा है, वह फोटो तिरूमाला वेंकटेश्वरा मंदिर के दर्शन का है।