गुजरात में विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ गुजरात का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है।
इस पोस्टर में लिखा है- “अगर आप गुजराती नहीं जानते तो मैं बता देता हूँ क्या लिखा है इस पोस्टर में… आम आदमी पार्टी लिखती है… नमाज पढ़ेगा गुजरात, भागवत सप्ताह और सत्यनरायण कथा जैसी फालतू प्रवृत्ति छोड़ो”। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दिल्ली और पंजाब के हिंदुओ ने जो किया कृपया गुजरात के लोग ना करें”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे पोस्टर का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इस पोस्टर से मिलते-जुलते कई अन्य पोस्टर मिले। इन पोस्टर्स को गुजरात की आम आदमी पार्टी की लोकल यूनिट द्वारा पोस्ट किया गया था। जिसे कैप्शन- “ना डरेंगे, ना झुकेंगे, ना रूकेंगे” दिया गया है।
वहीं इस पोस्टर का खंडन खुद आम आदमी पार्टी गुजरात के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट @AAPGujarat से किया गया है। AAP गुजरात ने लिखा- “हम चाहते हैं कि गुजरात की राजनीति हिन्दू – मुसलमान , धर्म – जाति, भारत – पाकिस्तान से हटकर सरकारी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, अस्पताल, बिजली एवं अन्य सुविधाएं पर आ जाए !! #હવે_બદલાશે_ગુજરાત”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा पोस्टर को फोटोशॉप या एडिट किया गया है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लगाए गए पोस्टर्स में यह नहीं लिखा है कि “नमाज पढ़ेगा गुजरात, भागवत सप्ताह और सत्यनरायण कथा जैसी फालतू प्रवृत्ति छोड़ो”।
दावा- आम आदमी पार्टी ने हिन्दुओं से कहा- सत्यनरायण कथा छोड़ो, नमाज पढ़ो
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक