मीडिया और सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि अडानी ग्रुप ने NDTV में 29.18% हिस्सेदारी खरीद लिया है। इस खबर पर सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने तरीके से विचार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने दावा किया कि इस डील के बाद NDTV के एंकर और रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है।
एक यूजर ने लिखा- “NDTV से रवीश का इस्तीफा। क्रांति जिंदाबाद।”
वहीं कई यूजर्स ने भी इसी तरह का दावा किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर रवीश कुमार के इस्तीफे को लेकर कुछ कीवर्ड सर्च किया। गूगल न्यूज पर उनके इस्तीफे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमने रवीश कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। रवीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस्तीफे की खबर को अफवाह करार दिया है। उन्होंने लिखा- “माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।
आपका, रवीश कुमार, दुनिया का पहला और सबसे महँगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर”
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया पर रवीश कुमार के इस्तीफे के बारे में भ्रामक सूचनाएं शेयर की जा रही हैं। रवीश कुमार ने खुद अपने इस्तीफे की खबर को अफवाह करार दिया है।