सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक की भीड़ द्वारा पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर जिले का है, जहां मोहम्मद मुस्तकीम नाम के युवक की भीड़ ने बैल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोग इसे मॉब लिंचिंग की घटना करार दे रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शकील सैयद नाम के यूजर ने लिखा- “बिहार: समस्तीपुर में बैल चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा मोहम्मद मुस्तक़ीम नामी युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई… पुलिस ने तीन नामज़द समेत अन्य अज्ञातों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है…”
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा- “ज़ुल्म कब तक* बिहार के समस्तीपुर में मोहम्मद मुस्तक़िम को कुछ लोगों ने बैल चुराने के आरोप में जान से मार दिया है अगर इस बात को समझें तो आगे आएं और इंसाफ़ दिलाने के लिए इस मरहूम मोहम्मद मुस्तक़िम का @NitishKumar @yadavtejashw #justiceFormustaqim”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है।
- Md. Saddam Husain on Twitter: “*अस्सलामु अलैकुम* *यह वीडियो देखिए,* 👇👇👇 बिहारके समस्तीपुर में इस भाई को जिनका नाम है, मोहम्मद मुस्तकीम कुछ लोगों ने बैल चुराने के आरोप में जान से मार दिया है *मोहम्मद मुस्तकीम भाई की मौत से बड़ा शिहाब भाई का धक्का नही है, उनकी इंसल्ट हुई, लेकिन इस को मौत के घाट उतार दिया गया https://t.co/J0pC9qcJCt” / Twitter
- (1) S.Rahman 🇮🇳 ( Stay home Stay safe) on Twitter: “बैल चोरी के जुर्म में जान से मार दिया मोहम्मद मुस्तकीम को ये घटना समस्तीपुर का है Es mamle m sangyan liya jai. Aise ghatna bahut hi neendaniye hai. @yadavtejashwi @TejYadav14 @akhtarulislaam @MaskoorUsmani @TanseemHaider @NitishKumar https://t.co/57BhfRD8az” / Twitter
- (1) Vasikur Rahman Shaikh وسیق ا لرحمان شیخ🇮🇾🇮 on Twitter: “@NitishKumar सर बिहार पुलिस कोआदेश दे @yadavtejashwi ये मामला बिहार के समस्तीपुर का है जहां कुछ लोगों ने मोहम्मद मुस्तकीम को बैल चुराने के जुर्म में डंडो से पीटकर जान से मार दिया आखिर कब तक मुसलमानों पर जुल्म होता रहेगा उन सभी अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए #Bihar” / Twitter
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस वीडियो को News18 India के ऑफिशियल चैनल पर 3 अगस्त 2022 को अपलोड की गई थी। इस न्यूज के मुताबिक हरियाणा के हांसी में एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था।
वहीं गूगल पर इस घटना के संदर्भ में सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक- “हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में बुधवार तड़के घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम विकास था और वह दो बच्चों का पिता था। युवक के खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कुछ दिन पहले ही पेरोल पर आया था। दो गुटों में पुरानी रंजिश के चलते ही हत्या की गई। मृतक विकास के पिता जयवीर पहलवान की भी कुछ साल पहले हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी नैना देवी ने बताया कि हमलावरों से पति को बचाने के लिए बच्चों ने भी जोर आजमाइश की, लेकिन उनकी संख्या ज्यादा थी। दीवार से घर में दाखिल होने की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। हमलावर की संख्या 7 है और वे गट्टे में कुल्हाड़ी और अन्य तेजधार हथियार लेकर सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हो रहे हैं।”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो बिहार के समस्तीपुर में मोहम्मद मुस्तकीम के मॉब लिंचिंग का नहीं है। यह वीडियो हरियाणा के हांसी में विकास नाम के युवक की हत्या का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- बिहार के समस्तीपुर में मुस्लिम युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- गलत