बिहार में सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के बाद बिहार और महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर फेक और भ्रामक सूचनाओं की बाढ़ सी आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स हर दिन फेक और भ्रामक सूचनाएं पोस्ट करते रहते हैं।
इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर बिहार के वन एंव पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में तेज प्रताप यादव किसी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में गाउन (पोशाक) पहने दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तेज प्रताप यादव को तक्षशिला विश्वविद्यालय-बिहार द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है।
एक यूजर ने लिखा- “यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही कि लालू यादव के पुत्र श्री तेज प्रताप यादव (10 अनुत्तीर्ण) ने तक्षशिला विश्वविद्यालय, बिहार से “डॉक्टरेट” की उपाधि प्राप्त की है। यह सभी भारतीयों के लिए बड़े गर्व की बात है। डॉ. तेज प्रताप यादव को बधाई. ऐसा संयोग सिर्फ भारत में ही होता है..”
फैक्ट चेकः
तेज प्रताप यादव के वायरल हो रहे फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो तेज प्रताप यादव के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 11 फरवरी 2017 को पोस्ट किया गया मिला, जिसे कैप्शन- “आज IGIMS के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुआ तथा सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अपने हाथों डीग्री सर्टिफिकेट व गोल्ड मेडल दिया” दिया गया है।
वहीं इस संदर्भ में और ज्यादा जांच करने पर हमें यूट्यूब पर RJD Bihar के चैनल पर यह एक वीडियो मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “Tej pratap yadav in #igims on the occasion of 3rd convocation 2017” दिया गया है। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव को स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और डिग्री देते देखा जा सकता है।
वहीं तक्षशिला विश्वविद्याल के बारे में गूगल सर्च करने पर जानकारी सामने आई कि यह पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित है। वीकिपीडिया के मुताबिक तक्षशिला विश्वविद्यालय वर्तमान पाकिस्तान के रावलपिडी से 18 मील उत्तर की ओर स्थित था।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि तेज प्रताप यादव का वायरल हो रहा फोटो 5 साल पुराना है। तेज प्रताप यादव को डॉक्टरेट की उपाधि नहीं प्रदान की गई है, बल्कि तेज प्रताप यादव IGIMS के दीक्षांत समारोह में शिरकत कर रहे थे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।
दावा- 10वीं फेल तेज प्रताप यादव को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक