अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमिषा पटेल की फिल्म ‘गदर-2’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करने यूजर्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम एडवोकेट आदिल अहमद ने याचिका दायर की है। यह भी दावा किया जा रहा है कि याचिका में कहा गया है कि फिल्म से मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो जाएंगी।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक यूजर ने लिखा- “सन्नी_दियोल कि आने वाली फिल्म गदर 2 को बैन करवाने के लिए मुस्लिम एडवोकेट आदिल_अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की यह फिल्म मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के लिए बनाई गई है इसको रीलिज होने से रोका जाये ��� अब तो पक्का हिट होगी चलो इसको हिट करते है”
एक अन्य यूजर ने लिखा- “एक जिहादी एडवोकेट आदिल अहमद ने केस किया है। सन्नी देओल की फ़िल्म गदर 2 को बैन कराने के लिए। अब हिट कराने की जिम्मेदारी हमारी। श्री राधेकृष्ण”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
- https://twitter.com/dhyanadeva8789/status/1560250937998217217?s=20&t=YYE3rgh_yq5IIam8H5xwbQ
- https://twitter.com/IDhiru_jee/status/1560568270280744960?s=20&t=YYE3rgh_yq5IIam8H5xwbQ
- https://twitter.com/RamuSha64752567/status/1560293959787630592?s=20&t=YYE3rgh_yq5IIam8H5xwbQ
- https://twitter.com/RohitAr29887039/status/1560329299051155457?s=20&t=YYE3rgh_yq5IIam8H5xwbQ
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या वाकई सुप्रीम कोर्ट में फिल्म गदर-2 को बैन करने के लिए याचिका दायर की गई है? इस संदर्भ में हमें ऐसा कोई न्यूज मेनस्ट्रीम मीडिया द्वारा प्रकाशित नहीं मिला और ना ही गूगल न्यूज पर भी यह खबर दिखी। अगर फिल्म गदर-2 को बैन करने मांग करते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जाती, तो यह खबर राष्ट्रीय स्तर पर जरूर प्रकाशित की गई होती।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि फिल्म “गदर-2” को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। क्योंकि फिल्म को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका के संदर्भ में किसी प्रमाणित सोर्स से हमें समाचार प्राप्त नहीं हुआ है। अगर याचिका दायर की गई होती, तो यह मुख्यधारा की मीडिया द्वारा कवर जरूर किया गया होता।
दावा- मुस्लिमों ने गदर-2 को बैन कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक