दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 8 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को 175वां स्वतंत्रता दिवस बताया है। @BJP Delhi’s के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को कैप्शन- “ठेके-दार पर भी हावी हुआ नशा” के साथ शेयर किया है।
वहीं वायरल वीडियो में लिखा है, ‘ब्रेकिंग न्यूज क्रांतिकारी केजरीवाल आजादी की 175वीं वर्षगांठ मनाने के समय से 100 साल पहले निकल आए। ट्विटर पर केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने लिखा- “@RahulGandhi की सर जी @ArvindKejriwal @AamAadmiParty के साथ प्रतियोगिता में @INCIndia पहले ही दिल्ली और पंजाब से बाहर हो चुकी है। अब #Pappu की प्रतिष्ठित उपाधि भी विवादित है। @IITKgp ने निश्चित रूप से एक प्रतिभा की खोज की और एक सक्षम #IRSOfficer बनाया है।”
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC डेस्क ने कुछ कीवर्ड टाइप किए और आम आदमी पार्टी के आधिकारिक YouTube चैनल पर केजरीवाल का पूरा वीडियो पाया। इस वीडियो में उन्हें बार-बार 75वां स्वतंत्रता दिवस कहते हुए सुना जा सकता है, न कि 175वां स्वतंत्रता दिवस।
निष्कर्ष:
इस फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।
दावा: अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को 175वां बताया
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक: फेक