सोशल मीडिया पर भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कई तरह के भ्रामक और फेक न्यूज वायरल होते रहते हैं। DFRAC ने इससे पहले भी बाबा साहेब को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक गलत सूचनाओं का फैक्ट चेक किया है। जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।
- फैक्ट चेकः क्या लेनिन ने अंबेडकर से कहा था- लोग तुमसे इतना चिढ़ते क्यों हैं?
- फैक्ट चेकः बाबा साहेब ने नहीं कहा था- आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने के बाद आरक्षण खत्म कर देना चाहिए
- फैक्ट चेकः बाबा साहेब की एडिटेड फोटो भ्रामक दावे के साथ वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर जनार्दन मिश्रा नाम के यूजर ने भीमराव अंबेडकर को लेकर एक दावा किया है। उन्होंने लिखा है- “अपनी किताब “पाकिस्तान अथवा भारत का विभाजन” के पेज संख्या 123 में डॉ. बी.आर. आंबेडकर लिखते हैं – इस देश का बटवारा मजहब के नाम पर हुआ और जब तक एक भी मुसलमान इस देश में है, यह बटवारा अधूरा है. चमचो यह हम नहीं बोल रहे हैं इस किताब में लिखा है।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने डॉ. भीमराव अंबेडकर की किताब “पाकिस्तान अथवा भारत का विभाजन” जो ऑनलाइन उपलब्ध है, उसके पेज 123 को देखा। अंबेडकर इस पेज पर सावरकर के विचारों को लिखते हैं। लेकिन अंबेडकर इस पेज में कहीं भी अपने विचारों और मत को नहीं लिखते हैं। आप नीचे दिए लिंक पर अंबेडकर की किताब “पाकिस्तान अथवा भारत का विभाजन” के पेज संख्या-123 को पढ़ सकते हैं।
वहीं इसके अलावा अंबेडकर पेज संख्या 119 से 130 तक सावरकर के हवाले से कई मुद्दों पर उनके विचार लिखते हैं। दरअसल अंबेडकर इस अध्याय में भारत और पाकिस्तान को लेकर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष तथा कई विचारकों के विचार लिखते हैं।
निष्कर्षः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए बाद हमने पाया कि डॉ. अंबेडकर के हवाले से किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्योंकि अंबेडकर की किताब “पाकिस्तान अथवा भारत का विभाजन” के पेज संख्या-123 पर ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है, जिसका दावा किया जा रहा है।
दावा- अंबेडकर ने कहा था- जब तक एक भी मुसलमान देश में है, यह बंटवारा अधूरा है
दावाकर्ता- जनार्दन मिश्रा
फैक्ट चेक- गलत