सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा कपड़ा पहने कुछ युवक बाइकों पर तिरंगा लगा रहे हैं। वहीं इस तिरंगा को लगाए जाने का विरोध टोपी पहने एक मुस्लिम युवक कर रहा है। इस वीडियो में काफी बहस दिखाई गई है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की घटना बताकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उमाशंकर राजपूत नाम के यूजर ने लिखा- “लखनऊ के इस पागल के बच्चे को वायरल करो”
सुभाष चंद्र हिन्दू *जय हिंद* (@SUBHASH38281978) नाम के यूजर ने लिखा- “लखनऊ के इस पागल सुवर के बच्चे को वायरल करो. मदरसा शिक्षा सर चढ़कर बोल रही”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो के सत्यता की जांच के लिए हमने सबसे पहले वीडियो की बारीकी से जांच की। वीडियो को गौर से देखने पर पता चला कि वीडियो में एक डिस्क्लेमर दिया गया है। वीडियो के 2 मिनट 6 सेकेंड पर डिस्क्लेमर को देखा जा सकता है। इस डिस्क्लेमर के मुताबिक यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह लखनऊ में हुई किसी घटना का नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- मुस्लिम शख्स ने Tiranga लगाने से किया इनकार
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक