सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी के सदस्य राष्ट्रगान के दौरान तिरंगे की जगह अपनी पार्टी का झंडा फहरा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे हालिया घटना बताकर शेयर कर रहे हैं और बीजेपी के प्रति काफी आक्रामकता का इजहार कर रहे हैं।
कई यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आप राष्ट्रगान के साथ बीजेपी का झंडा फहराते हैं या तिरंगा झंडा। नकली देशभक्तों को कुछ शर्म आती है।‘
डॉ. अनिल कुमार साहनी नाम के एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप राष्ट्रगान के साथ बीजेपी का झंडा फहराते हैं या तिरंगा झंडा #Wake up_Wake up
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की जांच के लिए वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, “भाजपा का झंडा फहराने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रगान गाया।” इस वीडियो को दिनांक 17 मई 2018 को अपलोड किया गया था।
(22) Shivraj singh chouhan National anthem recited after hoisting BJP flag – YouTube
इस वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने पर तथ्य सामने आया कि यह वीडियो “पंचायत चलो” अभियान के एक कार्यक्रम का था, जहां छतरपुर जिले के राज नगर में तिरंगे के बजाय भाजपा का झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान – “जन गण मन” गाया गया था।
आगे की पड़ताल करने पर हमें दिनेश शुक्ला का ट्वीट मिला, जो एक पत्रकार हैं और उन्होंने लिखा, “मध्य प्रदेश में चलो पंचायत अभियान के तहत खजुराहो के पास खजुआ गाँव में @ChouhanShivraj ने बीजेपी के झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया… क्या देश में तिरंगे की जगह बीजेपी का झंडा फहराया जाएगा और अब राष्ट्रगान बजाया जाएगा?
यह ट्वीट भी उसी वर्ष यानी 2018 को किया गया था।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से सामने आ रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो असल में हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
दावा- भाजपा ने राष्ट्रगान के दौरान फहराया पार्टी का झंडा
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक