बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं से सरकार बनने पर 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर अब गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। दरअसल तेजस्वी यादव ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य के युवाओं से ये वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रस्ताव पास करेंगे।
जी न्यूज को दिए इंटरव्यू के 21 सेकेंड के वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव को यह कहते सुना जा सकता है कि- “तो आप यह कह सकते हैं कि 10 लाख का वादा जो हमने किया था उस कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे। और जो 10 लाख का वादा हमने किया था, तो बोला था कि मुख्यमंत्री बनेंगे तब, अभी तो हम उप-मुख्यमंत्री हैं।” इस वीडियो को शेयर करते हुए बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने लिखा- “10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।”
10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।
😂 pic.twitter.com/X8pbjhxmdH— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) August 11, 2022
वहीं इस वीडियो को अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने जी न्यूज पर तेजस्वी यादव के दिए इंटरव्यू को यूट्यूब पर देखा। इस वीडियो में तेजस्वी यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि- “तो आप यह कह सकते हैं कि 10 लाख का वादा जो हमने किया था उस कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे। और जो 10 लाख का वादा हमने किया था, तो बोला था कि मुख्यमंत्री बनेंगे तब, अभी तो हम उप-मुख्यमंत्री हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हमसे चर्चा की है। वो गंभीर हैं इस मामले को लेकर के। तो ज्यादा से ज्यादा नौकरियां जो हैं, उसे देने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। आप तो जान रहे हैं कि अभी ट्रस्ट वोट होना है। एक बार ट्रस्ट वोट हो जाए। गवर्नमेंट फॉर्म हो जाए, उसके बाद ये काम होगा लोगों के लिए और जरूर होगा। हमारे हाथों नहीं होगा तो नीतीश जी के हाथों होगा। मुख्यमंत्री जी करेंगे तो हमें और ज्यादा खुशी होगी।”
वहीं गिरिराज सिंह के ट्वीट को कोट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए लिखा- “श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं। बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए”
श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए। एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते है। आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, Edited Videos व सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है। इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं।
बाक़ी इस पूरे Video को सुन ख़ुशी मनाइए https://t.co/AMqEgcG2JX pic.twitter.com/AOtubm91J7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 11, 2022
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि तेजस्वी यादव को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। उनके इंटरव्यू के छोटे से हिस्से को शेयर करके भ्रामक दावा किया जा रहा है। पूरा इंटरव्यू सुनने पर पता चलेगा कि तेजस्वी यादव जनता से किए 10 लाख नौकरियां देने के अपने वादे को पूरा करने की बात कर रहे हैं।
दावा- 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर तेजस्वी यादव दे रहे गोल-मोल जवाब
दावाकर्ता- गिरिराज सिंह और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक