बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म है। नीतीश कुमार क्या करेंगे उसको लेकर सिर्फ कयासबाजी ही की जा रही है। मीडिया और सोशल मीडिया खबरें चल रही हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़कर फिर से कांग्रेस और आरजेडी के साथ सरकार बना सकते हैं। वहीं नीतीश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे वायरल होने लगे हैं।
नीतीश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नीतीश ने गुजरात में पुलिस एनकाउंटर में मारी गई कथित आतंकी इशरत जहां को अपनी बेटी करार दिया था। जनार्दन मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा- “नीतीश कुमार ने जब आतंकी इशरत जहां को अपनी बेटी बताया तभी भाजपा को समझ जाना चाहिए था की ये कितना बड़ावाला दोगला सेक्युलर है।”
जनार्दन मिश्रा ने अपने पोस्ट के साथ एक ग्राफिकल पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं। वहीं जनार्दन मिश्रा के प्रोफाइल की जांच करने पर हमने पाया कि उन्होंने प्रोफाइल फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा रखी है और उनके 183 हजार फॉलोवर्स हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की 15 फरवरी 2016 की प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में नीतीश कुमार ने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने कभी भी इशरत जहां को बिहार की बेटी नहीं कहा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि- “मैं यह जानने के लिए न्यूज क्लिपिंग्स और रिकॉर्ड्स को खंगाल रहा हूं कि क्या मैंने कभी इशरत जहां को बिहार की बेटी बताया है। इस बारे में जरूरी काम करने के बाद मैं उन अखबारों और चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा जो मेरे मुंह में डालकर ऐसी बातें कहलवा रहे हैं। हम उनके खिलाफ आवश्यक जमीनी तैयारी कर कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
निष्कर्षः
वायरल हो रहे दावे का फैक्ट चेक करने के बाद तथ्य सामने आ रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है। नीतीश कुमार ने कभी भी इशरत जहां को अपनी बेटी नहीं बताया था।
दावा- नीतीश कुमार ने इशरत जहां को बताया था अपनी बेटी
दावाकर्ता- जनार्दन मिश्रा और सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक