नितिन गडकरी का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इंटरव्यू के दौरान गडकरी को पीएम की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि, पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में गडकरी ने पीएम का खुलकर विरोध किया। गडकरी को नरेंद्र मोदी को सुझाव क्यों देना पड़ा?
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि नितिन, मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर लिखता है, ”@yadavakhilesh बीजेपी अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी बहुत से सवाल उठा रहे हैं आज पीएम मोदी को सुनना चाहिए। क्योंकि सबको पता चला रहा हूँ देश का विनाश हो रहा है”
कई यूजर्स ने वीडियो को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया, लेकिन दावा एक जैसा है।
फैक्ट चेक
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC डेस्क ने Google रिवर्स इमेज सर्च अप्लाई किया, और यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी के YouTube चैनल पर 16 अगस्त 2011 को अपलोड किया गया।
उस समय नितिन गडकरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और कांग्रेस की सरकार थी इसलिए नितिन गडकरी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अन्ना हजारे द्वारा दिए गए बयान को देखने का सुझाव दिया।
निष्कर्ष:
वाइरल वीडियो वर्ष 2011 में अपलोड किया गया था, यह स्पष्ट है कि यह वीडियो 10 साल पुराना है और भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है।
Claim Review : नितिन गडकरी ने की पीएम मोदी की आलोचना
Claimed by: सोशल मीडिया यूसर्स
Fact Check: भ्रामक