सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्टर को शेयर करने वाले यूजर्स केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल इस पोस्टर में दिल्ली सरकार के विकास कार्यों की बधाई के लिए सीएम केजरीवाल और विकास कार्य का नाम टेक्स्ट में लिखकर लगाया गया है।
इस पोस्टर को ट्विटर पर कंगना रनौत नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- “ये इंसान कब सुधरेगा ।।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस ग्राफिकल पोस्टर की जांच के लिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि यह पोस्टर पहले भी भ्रामक दावे के साथ वायरल हो चुका है। बीजेपी के कई नेताओं के वेरीफाइड अकाउंट से फोटोशॉप्ड पोस्टर शेयर किया गया था। इस पोस्टर पर टेक्स्ट लिखा था- “बधाई! सागरपुर सब्जीमंडी के पास स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया”
भाजपा नेता गौरव भाटिया, चारू प्रज्ञा और मेजर सुरेंद्र पुनिया सहित कई नेताओं ने इस फोटोशॉप्ड पोस्टर को शेयर किया था। आर्काइव लिंक
वहीं इस पोस्टर की सच्चाई यह है कि इस पोस्टर को एक सड़क के मरम्मत कार्य पर लगाया गया था। इस पोस्टर पर टेक्स्ट लिखा था- “बधाई! जखीरा गोलचक्कर से मुण्डका रोहतक रोड का मरम्मत कार्य शुरु”। इस पोस्टर को जेजेपी के नेता प्रतीक सोम ने 8 नवंबर 2020 को पोस्ट किया था।
वहीं सही पोस्टर को आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है, जिसे 6 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इस पोस्टर पर भी टेक्स्ट- “बधाई! जखीरा गोलचक्कर से मुण्डका रोहतक रोड का मरम्मत कार्य शुरु” ही लिखा है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल के बधाई पोस्टर को फोटोशॉप किया गया है।
दावा- केजरीवाल को स्पीड ब्रेकर और शुलभ शौचालय में लोटा लगाने की दी गई बधाई
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक