आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होनी है। जिसका बेसब्री से फेंस इंतजार कर रहे है। इसी बीच ट्विटर पर फिल्म के बायकॉट की भी मांग की जाने लगी है। ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है।
इसी बीच एक यूजर ने #BoycottLaalSinghChaddha के साथ ट्वीट कर आमिर खान को एंटी हिन्दू जिहादी मुस्लिमों का समर्थन करने वाला बताया। यूजर ने आमिर खान की एक तस्वीर को पोस्ट किया। जिस पर लिखा कि ‘पहली बार नहीं, आमिर खान ने एंटी हिन्दू जिहादी मुस्लिमों का खुला समर्थन किया। तस्वीर में आमिर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और मौलाना तारिक जमील के साथ नजर आ रहे है। वहीं यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, क्या यह काफी नहीं है। #LalSinghChaddha के का बहिष्कार करने का कारण। #BoycottLaalSinghChaddha #BoycottBollywood #AamirKhan
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ये तस्वीर पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट न्यूज़ पोर्टल Sial न्यूज़ पर मिली। जिसमे बताया गया कि ये तस्वीर 2012 में हज के दौरान ली गई थी।
इसके साथ ही हमें तारिक जमील का यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। जिसमे वह आमिर खान और शाहिद अफरीदी के साथ हुई मुलाक़ात के बारे में बताते हुए सुने जा सकते है।
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि आमिर खान के हज के दौरान ली गई तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया।
दावा समीक्षा: आमिर खान ने किया एंटी जिहादी मुस्लिमों का समर्थन किया?
दावा कर्ता: सोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेक: भ्रामक