सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बता रही है कि वह मुस्लिम मोहल्ले में रहती है, इसलिए उसे हिन्दू होने की वजह से परेशान किया जा रहा है। युवती आगे बताती है कि वहां के लोकल नेता के दबाव में बीएमसी (बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन) ने जबरदस्ती उसका घर खाली करवा दिया है और उसे सील कर दिया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार के पास रहने वाली कृष्णा सारिका को मुसलमानों ने जबरदस्ती उनके घर से निकाल दिया है। आशा है @CMOMaharashtra श्री @mieknathshinde & @Dev_Fadnavis जरूरतमंदों को करेंगे। उम्मीद है कि मुंबई मेवात न बने।”
वहीं इस मामले पर कृष्णा सारिका नाम के अकाउंट से कई ट्वीट किए हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने सोशल मीडिया को खंलागना शुरु किया। हमें पत्रकार दिनेश मौर्या का एक ट्वीट मिला। दिनेश के ट्विट के मुताबिक कृष्णा सारिका पर बीएमसी (बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन) ने कार्रवाई की है। दिनेश ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि कृष्णा के दादा और पिता BMC में काम करते थे। पिता 2009 में रिटायर हो गए। ऐसे में BMC ने जो घर अलॉट किया था उसे नियम के तहत खाली करना था लेकिन परिवार ने घर खाली नहीं किया। इतने वर्षों में BMC का बकाया बढ़कर 41 लाख रुपए हो गया।
दिनेश के मुताबिक परिवार ने जब BMC के 41 लाख नहीं भरे तब BMC ने नियम के मुताबिक पहले नोटिस जारी किया और फिर घर खाली करवाया। वीडियो में गलत दावा करने वाली लड़की और इस वीडियो को ट्वीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस नोटिस जारी करेगी।
वहीं हमने जब कृष्णा सारिका के ट्विट्स की जांच की तो पाया कि उन्होंने अपने पुराने ट्वीट्स में कोई भी मुस्लिम एंगल से ट्विट नहीं किया है। हालांकि उन्होंने गुंडों द्वारा परेशान किए जाने के आरोप जरूर लगाए हैं।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल से स्पष्ट हो रहा है कि इस मामले पर बीएमसी ने कार्रवाई की है। मुस्लिमों द्वारा प्रताड़ित करने और मुस्लिमों के दबाव में बीएमसी द्वारा कार्रवाई के आरोप फेक हैं।
दावा- मुस्लिमों की प्रताड़ना के बाद BMC ने हिन्दू परिवार का घर खाली करवाया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक