पूर्व पाकिस्तानी मानवाधिकार की केंद्रीय मंत्री, पीटीआई की शिरीन मज़ारी ने अपने वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तानी मीडिया चैनल समा टीवी (SAMAA TV) के एक न्यूज़ का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। टीवी स्क्रीन पर पर उर्दू में लिखा हुआ है जिसे हिन्दी में लगभग इस तरह अनुवाद किया जा सकता है कि इमरान खान की जीत भारत की हार है।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “अमेरिकी सत्ता परिवर्तन की साजिश का एक और एजेंडा आइटम तब पूर्ववत हो जाएगा जब उसके पीछे वाले देश के साथ आईके (इमरान ख़ान) चुनाव जीत जाएगा। अमेरिकी मातहती की ओर कदम बढ़ाएंगे और साजिश और स्थानीय साजिशकर्ताओं की विफलता का संकेत देंगे और पाकिस्तान को बचाएंगे। कोई आश्चर्य नहीं कि अमेरिका और भारत आईके के (इमरान ख़ान के) “Absolutely Not” से डरते हैं!
जल्द ही उनके ट्वीट को चार हज़ार से अधिक रीट्वीट और सात हज़ार लाइक्स मिल गए। इसी तरह पीटीआई के कई अन्य समर्थकों ने भी इस ख़बर को पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट चेक
इस ख़बर और दावे के फ़ैक्ट चेक विश्लेषण के दौरान DFRAC की टीम ने पाया कि इंडिया टुडे का जो आर्टिकल पोस्ट में दिखाया गया है, वह पुराना है। ये आर्टिकल 23 जुलाई 2018 को अपडेट किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि शिरीन मज़ारी और अन्य पीटीआई समर्थकों द्वारा शेयर किया गया पोस्ट भ्रामक है।
दावा: भारत के खिलाफ भ्रामक खबरें फैला रहे पीटीआई सदस्य
दावाकर्ता: शिरीन मज़ारी व अन्य पीटीआई समर्थक
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक