सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि “लव जिहादी” लड़कियों को डरा धमका कर अपने जाल में फांस रहा है।
योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) नामक यूज़र ने कैप्शन,“यह देखो! लव जिहादी हिंदू बच्चियों को कैसे डरा धमका कर अपने जाल में फसाते हैं। अगर किसी भी बच्ची को कोई भी इस प्रकार से धमकाए तो डरने की ज़रूरत नही है, तुरंत अपने घर वालों को जानकारी देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं, तो यह लोग अपने मक़सद में कामयाब नहीं हो पाएंगे।” के साथ एक वीडियो ट्वीट किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति जिसके हाथ में चाक़ू है, वो लड़की को डरा धमका कर शादी के लिए दबाव बना रहा है, जबकि लड़की अपनी सहेली के पीछे छुपती नज़र आ रही है।
वहीं Banty rajput नामक एक यूज़र ने हूबहू उसी कैप्शन के साथ यही वीडियो फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है।
इसी तरह ट्विटर, फ़ेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर मिलते जुलते दावे के साथ यही वीडियो पोस्ट किया गया है।
फ़ैक्ट चेक:
इनविड टूल का इस्तेमाल करते हुए, वायरल वीडियो के कुछ की फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर DFRAC की टीम ने पाया कि यही वीडियो मध्यप्रदेश के प्रमुख अख़बारों में से एक नई दुनिया के ट्वटर हैंडल से कैप्शन,“मप्र के इंदौर में चाकू से युवती की गर्दन उड़ाने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा था सिरफिरा प्रेमी” के साथ ट्वीट किया गया है।
नई दुनिया ने 26 जुलाई 2022 को हेडलाइन,“Indore Crime News: इंदौर में गर्दन उड़ाने की धमकी देकर शादी का दबाव बना रहा था सिरफिरा प्रेमी” के तहत एक रिपोर्ट भी पब्लिश की है, जिसमें बताया गया है कि एमआइजी टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक चाक़ू से धमकाने वाले का नाम पीयूष उर्फ शानू पुत्र भरत कछावा निवासी एलआइजी कालोनी है। एक लड़की से उसकी तीन साल से दोस्ती है और वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था क्याोंकि लड़की ने नूडल्स की दुकान लगाने वाले शानू से शादी करने से इन्कार कर दिया था। लड़की ने डर के कारण पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने से मना कर दिया, हालांकि पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में शानू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं न्यूज़18 ने भी इसे शीर्षक,“Indore: शादी के लिए चाक़ू की नोक पर युवती को धमकाया, सनकी आशिक गिरफ्तार” के तहत कवर किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में कहीं कोई सांप्रदायिकता का एंगल नहीं है, इसलिए यूज़र्स द्वारा “लव जिहादी” बताकर वीडियो का शेयर किया जाना भ्रामक दावा है।
दावा: लव जिहादी हिंदू बच्चियों को कैसे डरा धमका कर अपने जाल में फंसाते हैं
दावाकर्ता: योगी योगेश अग्रवाल व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक