पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में उन्हें संसद भवन के बाहर गांधी जी की प्रतिमा के सामने खड़ा देखा जा सकता है।
उनके दोनों हाथों में प्लेकार्ड हैं। एक प्लेकार्ड पर पंजाबी में लिखा हुआ है, ‘केजरीवाल को सिंगापुर जाने दो।’
दूसरे पर लिखा है, ‘दिल्ली और हरियाणा को समान पानी का अधिकार मिलना चाहिए।’
सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि राघव दिल्ली और हरियाणा के लोगों के लिए पानी के अधिकार की मांग रहे हैं।
फेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या पंजाब के राजसभा सदस्य पंजाब के हितों के लिए न्याय मांग रहे हैं? ज़रा फोटो देखिए।”
फ़ैक्ट चेक:
DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो राघव के वेरीफ़ाइड फेसबुक अकाउंट पर वही तस्वीर मिली, जिस पर कैप्शन था, ‘किसानों के अधिकार यहां रखें!’
AAP के वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट ने भी इस फर्ज़ी ख़बर को ख़ारिज करते हुए कैप्शन में लिखा, फ़ेक न्यूज़ अलर्ट भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने AAP के सांसद @raghav_chadha के प्लेकार्ड की एक फर्ज़ी-फोटोशॉप्ड तस्वीर पोस्ट की। फर्ज़ी ख़बर फ़ैलाने वालों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।’
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राघव चड्ढा की वायरल तस्वीर दर असल एडिटेड/फोटोशॉप्ड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ ये शेयर की जा रही है।
दावा: राघव चड्ढा ने की दिल्ली और हरियाणा के हक के लिए पानी की मांग
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक