झरने में नहा रहे लोगों की पिटाई करती पुलिस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पानी और लोगों के चिल्लाने की आवाज़ें भी सुनाई दे रही हैं और नीचे नाले में नहा रहे नौजवान भी तस्वीरें ले रहे हैं। पुलिस को लोगों की पिटाई करते भी देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह केरल राज्य में स्थित अनाक्कमपोयिल और ठुशारागिरी का है।
फेसबुक पर एक यूज़र ने लिखा, “यह अनुभव होगा अगर आप अनक्कमपोयिल और ठुशारागिरी जैसी जगहों पर नहाने के लिए जाएंगे।”
ऐसा ही दावा एक ट्विटर यूज़र ने पर किया।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC ने वीडियो को सुना और पाया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई भाषा मलयालम नहीं है, बल्कि हिंदी है जो केरल राज्य में सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा नहीं है।
इसके बाद DFRAC ने उपर्युक्त घटना के बारे में गूगल पर कीवर्ड सर्च किया कि क्या अनाक्कमपोयिल और ठुशारागिरी में एसी कोई घटना हुई थी, लेकिन DFRAC को इस बारे में कहीं कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
फिर DFRAC ने झरने की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो गूगल पर राउतवाड़ी वॉटरफॉल (Rautwadi Waterfall) नाम से वही झरना मिला जो महाराष्ट्र में स्थित है।
हमें उसी झरने से संबंधित News18 द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जो यह बताती है कि यह घटना महाराष्ट्र में हुई थी, न कि केरल में।
निष्कर्ष:
इसलिए, यह घटना केरल में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में हुई, जैसा कि सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है।
दावा : अनक्कमपोयिल और ठुशारागिरी झरने में नहाते लोगों को पीटती पुलिस का वीडियो वायरल
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक