सोशल मीडिया पर एक ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी है और उनके हवाले से एक कथन लिखा गया है कि- “जिस दिन कोई आदिवासी महिला भारत के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक पहुंच जाएगी। भारत के आरक्षण खत्म कर देना चाहिए।” इस ग्राफिकल पोस्टर को कई सारे यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
वहीं कई यूजर्स ऐसे हैं जो सिर्फ पोस्टर पर लिखे टेक्स्ट को शेयर कर रहे हैं।
कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस टेक्स्ट को शेयर करके भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग कर रहे हैं कि आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे ग्राफिकल टेक्स्ट की पड़ताल के लिए हमने सिंपल गूगल सर्च किया। हमें बाबा साहेब के हवाले से ऐसा कोई बयान और लेख नहीं मिला, जिसमें यह साबित हो सके कि उन्होंने आदिवासी राष्ट्रपति बनने के बाद आरक्षण को समाप्त करने की बात कही थी।
इसके बाद हमनें वरिष्ठ पत्रकार और ‘दलित दस्तक’ पत्रिका के संपादक अशोक दास से संपर्क किया। अशोक दास ने इस ग्राफिकल पोस्टर को फेक बताते हुए सवाल किया कि बाबा साहब के हवाले से ऐसा दावा करने वालों को ये भी बताना चाहिए उन्होंने ऐसा वक्तव्य कब कहां दिया था? अशोक दास कहते हैं कि इस तरह का पोस्ट करने वालों का ‘सरनेम’ देखने पर अंदाजा लग जाएगा कि ये फेक पोस्टर क्यों शेयर किया जा रहा है। वह इस संदर्भ में सही जानकारी देते हैं कि बाबा साहेब ने ऐसा ना तो कहीं लिखा है, और ना ही उन्होंने किसी जनसभा या गोष्ठी वगैरह में ऐसा कोई बयान दिया है। इसलिए ये दावा पूरी तरह से गलत है।
अशोक दास ने यह भी कहा कि कहीं यह साजिश तो नहीं, क्योंकि पहले दलित और फिर आदिवासी समाज से देश के सर्वोच्च पद पर निर्वाचित होने से आरक्षण के विरोधियों और वंचित तबकों के मिले संवैधानिकों अधिकारों के विरोधियों को यह प्रोपेगैंडा करने में आसानी हो जाती है कि अब देश में आरक्षण की जरूरत नहीं रही। उन्होंने यह भी कहा कि जब इस तरह के मैसेज वायरल किए जाते हैं, तो यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं होता बल्कि यह संस्थानिक तौर पर होता है। इसलिए इन संस्थानों का पर्दाफास होना चाहिए, जो इस तरह का फेक सामग्री प्रचारित करते रहते हैं।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि बाबा साहेब के हवाले से किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।
दावा- बाबा साहेब ने कहा था- आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने के बाद आरक्षण खत्म कर देना चाहिए
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक