सोशल मीडिया पर एक नवजात की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि एलियन की तरह नज़र आने वाला ये नवजात मुसलमान के घर पैदा हुआ और 50 ज़हर के इंजेक्शन देने के बाद भी उसकी मौत नहीं हुई, फिर गला काटकर दफ़नाया गया।
अभय ठाकुर ने कैप्शन लिखा,“शामली के पास गांव केडी में आज एक मुसलमान के घर पैदा हुआ अजीबोग़रीब बच्चा! 50 ज़हर के इंजेक्शन लगाने के बाद भी नहीं मरा, फिर गला काटकर दफनाया गया।”
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रही तस्वीर को इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही तस्वीर आज तक की वेबसाइट पर शीर्षक,“MP: रतलाम में एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे का हुआ जन्म! जानिए वजह” के तहत पब्लिश एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि नवजात शिशु के शरीर पर चमड़ी ही विकसित नहीं हुई, जिसके कारण उसके शरीर की सारी नसें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। यही नहीं, त्वचा नहीं होने की वजह से उसकी आंखें, होंठ आदि भी सूजे हुए हैं। पहली नज़र में देखने पर बच्चा एलियन जैसा दिख रहा है।
वहीं, नई दुनिया की वेबसाइट पर पब्लिश ख़बर के मुताबिक़ शुक्रवार शाम एमसीएच में बड़ावदा निवासी महिला ने एमसीएच में शाम 3.45 बजे शिशु को जन्म दिया। अब पूरी तरह से विकसित नहीं होने से यह पता नहीं चल पाया कि शिशु लड़का है अथवा लड़की, वजन 2.200 ग्राम है। प्रभारी डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बड़ावदा निवासी महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया है। मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चों को कोलोडियन बेबी कहा जाता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि नवजात शामली नहीं, बल्कि रतलाम में पैदा हुआ है, और हिन्दू है या मुस्लिम, ये कहीं ज़िक्र नहीं किया गया है। साथ ही ये भी साफ़ है कि ये नवजात कोई एलियन या अजीबोग़रीब नहीं बल्कि कोलोडियन बेबी है, इसलिए यूज़र्स द्वारा कया जा रहा, भ्रामक है।
दावा: “शामली गांव में एक मुसलमान के घर पैदा हुआ अजीबोग़रीब बच्चा!
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक