फैक्ट चेक: ईडी समन मामले में ज़ी न्यूज़ ने सोनिया गांधी के खिलाफ चलाई भ्रामक खबर

Fact Check hi Fake Featured

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पर्वतन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए हाल ही में तीसरा समन जारी कर पेश होने के लिए कहा गया है। जिसके विरोध में कांग्रेस ने देश भर में विरोध-प्रदर्शन किया

Source: Zee News
Source: Twitter

इस बारे में ज़ी न्यूज़ ने एक वीडियो क्लिप के आधार पर एक खबर चलाई और दावा किया कि सोनिया गांधी ने समन का जवाब देते हुए कहा कि मैं इंदिरा जी की बहू हूं, किसी से नहीं डरती

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की पड़ताल के लिए DFRAC ने वीडियो क्लिप को Invide टूल की मदद से कई कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स इमेज करने पर हमें द इंडियन एक्सप्रेस की 08 दिसंबर 2015 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक है मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से नहीं डरती। मैं परेशान नहीं हूं।”

Source: NDTV

इसके अलावा एनडीटीवी की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि नेशनल हेराल्ड मामले में एनडीटीवी से विशेष बातचीत में सोनिया गांधी ने कहा कि “सुबह आपके सहयोगी ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे डर है। मैंने जवाब दिया कि मैं श्रीमती इंदिरा गांधी की बहू हूं और मैं किसी से या किसी चीज से नहीं डरती।”

निष्कर्ष:

अत: सोनिया गांधी के बारे में ज़ी न्यूज़ द्वारा चलाई गई खबर भ्रामक है।